October 6, 2024

लाइसेंस के लिए अब कार्यालय का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

0 मोबाइल पर मिल जाएगी सारी जानकारी
कोरबा।
परिवहन विभाग ने लोगों को एक और सुविधा दी है। अब आरसी और लाइसेंस प्रिंट होने की जानकारी वाहन मालिकों को सीधे उनके ऑनलाइन नंबर पर भी भेजी जाएगी। नई व्यवस्था के तहत घर बैठे ही आरसी-लाइसेंस नंबर, आवेदक के नाम के साथ ट्रैकिंग नंबर और आरसी-लाइसेंस प्रिंट कब हुआ और उसे कब भेजा गया यह सभी जानकारी मैसेज से मिल जाएगी।
परिवहन विभाग ने तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना में यह नई सुविधा जोड़ दी है। सुविधा के जरिए लोगों को बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इससे आवेदकों के धन और समय दोनों की ही बचत होगी। विभाग ने नए लाइसेंस जारी होने पर एसएमएस के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी मैसेज भेजना शुरू किया है। पहले एसएमएस के जरिए संक्षिप्त में जानकारी होती थी, जिसमें केवल आरसी-लाइसेंस नंबर के साथ ट्रैकिंग नंबर की जानकारी होती थी। नाम का उल्लेख भी नहीं होता था। अब ज्यादातर लोग सोशल मीडिया का उपयोग किया करते हैं। ऐसे में आरसी प्रिंट के दौरान ही आरटीओ आवेदक के नंबर पर अब वॉट्सएप पर आ जाएगा। आवेदक अगर चाहे तो घर बैठे एम परिवहन विभाग की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आरसी-लाइसेंस डाउनलोड भी कर सकते हैं। आरसी प्रिंट होने के बाद बाद स्पीड पोस्ट के जरिए सप्ताहभर के भीतर अगर आरसी नहीं मिला तो परिवहन विभाग विभाग की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर छुट्टी के दिनों को छोड़कर सुबह 10 से 5:30 तक आरसी-लाइसेंस के पहुंचने संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समस्या और शिकायतों का भी समाधान मिलेगा।

Spread the word