December 24, 2024

जिले से 12 महिला खिलाड़ियों का चयन, भिलाई में दिखाएंगी अपना जौहर

कोरबा। कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने विभिन्न आयु वर्ग के महिला खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया का आयोजन किया। एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप स्टेडियम में आयोजित चयन प्रक्रिया में जिले से लगभग 20 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 12 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया।
चयनित खिलाड़ी रविवार को इस्पात नगरी भिलाई में होने जा रहे चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। इस दौरान भिलाई से चयनित होने वाले खिलाड़ी राज्य की टीम का हिस्सा बनेंगे। कोरबा में आयोजित सेलेक्सन ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में करतार सिंह कपूर, रिंकू सोढ़ी व केडीसीए के कार्यकारी सचिव जीत सिंह व कोषाध्यक्ष सीएल यादव भी मौजूद रहे। चयनित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ की ओर से कलर ड्रेस वितरित किया गया।

Spread the word