December 24, 2024

परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों के पास अंक सुधार का मौका

0 नई शिक्षा नीति के तहत नियमों में कुछ बदलाव
कोरबा।
12 मई को सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद से तमाम विद्यार्थी पूरक (सप्लीमेंट) परीक्षा, सत्यापन (वेरिफिकेशन), पुनर्मूल्यांकन और करियर को लेकर असमंजस में हैं। कोई अपने कम अंकों को लेकर परेशान है तो किसी को अपनी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांचने की प्रक्रिया जाननी है। हर बार विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन व सत्यापन की प्रक्रिया ठीक से समझ नहीं पाते हैं और सुधार का मौका खो देते हैं।
इस साल बोर्ड की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। विद्यार्थियों को पुरानी प्रक्रिया व नए नियमों की जानकारी होनी चाहिए। वहीं 12वीं की पढ़ाई के बाद करियर चुनने के लिए अपनी क्षमताओं और रुचि का आकलन भी जरूरी है। रीचेकिंग की प्रक्रिया के तहत सबसे पहले सत्यापन होगा, इसके लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। समस्या रही तो विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका की मांग कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी सवाल के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी के लिए फीस निर्धारित है। सत्यापन से असंतुष्ट विद्यार्थी 31 मई से एक जून तक उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका लेने के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा। विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका के किसी भी उत्तर के पुनर्मूल्यांकन के लिए पांच से छह जून तक आवेदन कर सकते हैं। प्रति सवाल 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

Spread the word