December 24, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश का चिर्रा हेलीपेड पर गर्मजोशी के साथ किया गया स्वागत

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिर्रा पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चिर्रा हेलीपैड पर स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम साय टेकाम एवं सांसद ज्योत्सना महंत साथ आए।
चिर्रा हेलीपैड पर जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कला कंवर, विधायक पाली तानाखार मोहित राम केरकेट्टा, विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, एसपी उदय किरण सिंह स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। बघेल चिर्रा के ग्रामीण ओद्योगिक केंद्र में संचालित विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों का जायजा लेते हुए समूह की महिलाओं से रु-ब-रु हुए। साथ ही आम जनता से भेंट मुलाकात कर शासकीय योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली।

Spread the word