November 22, 2024

ग्रामीणों ने की आम निस्तारी व स्कूल मैदान से कब्जा हटाने की मांग

कोरबा। ग्राम जुराली के शासकीय भूमि जिस पर ग्रामीण आम निस्तारी करते हैं, साथ ही स्कूल, मैदान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। इसे हटाने ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की है।
शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पोड़ी-उपरोड़ा तहसील के ग्राम जुराली में आम निस्तार व स्कूल मैदान की शासकीय भूमि बड़े झाड़ के जंगल की जमीन है। उस पर अवैधानिक ढंग से ग्राम जुराली डिपरापाली निवासी गणेशराम, सतलाल, मनबोध, छतराम, वेदराम, सोनसिंह, सोनसाय, जोहित, तितरा पटेल, बुधवार, लक्ष्मीनारायण, सुकलाल, शत्रुहन, फिरतराम व उनके सहयोगियों ने कब्जा कर लिया है। कब्जे के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। निस्तारी की समस्या से उन्हें जूझना पड़ रहा है। स्कूल में बच्चों को खेलने-कूदने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जुराली में मीडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल, शासकीय उचित मूल्य की दुकान से लगी हुई शासकीय भूमि पर भी उक्त लोगों ने बल पूर्वक कब्जा कर लिया है। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों में समार बाई, रत्नी बाई, ललिता पटेल, सरिता पटेल, सनमति, दशरथ सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

Spread the word