December 24, 2024

मकान में घुसकर एसईसीएल कर्मी की हत्या

0 दीपका के ऊर्जानगर कॉलोनी में आधी रात को हुई वारदात से फैली सनसनी
कोरबा।
जिले के ऊर्जानगर क्वार्टर नंबर एम-7 में एसईसीएल कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मंगलवार रात करीब 2 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के दौरान बच्चों को लेकर पत्नी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

मृतक जगजीवन रात्रे (36) एसईसीएल गेवरा में कैटेगरी-1 में पदस्थ था। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात करीब 2 बजे कुछ लोग जगजीवन रात्रे के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। आवाज सुनकर जगजीवन ने दरवाजा खोला, उन्हें घर के अंदर बैठाया और पानी मांगने पर किचन में पानी लाने भी गया। पत्नी ने पूछा कि इतनी रात में कौन लोग उनके घर आए हैं, तब उसने पत्नी को उन्हें अपना दोस्त बताया। इधर जगजीवन अपने साथियों को देने के लिए पानी की बोतल ला ही रहा था कि युवक किचन में घुस आए और धारदार हथियार से हमला कर जगजीवन रात्रे को मौत के घाट उतार दिया। पति की हत्या होता देख घबराई पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर बेडरूम में भाग गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इधर हत्या को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। काफी देर के बाद डरी-सहमी पत्नी बाहर निकली, तो पति की लहूलुहान लाश उसे दिखाई दी। पति के मोबाइल से घटना की सूचना उसने दीपका थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। खून से लथपथ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने सुराग तलाशने का काम किया है। घटना के वक्त घर में मौजूद पत्नी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि घरवालों के अलावा आसपास के लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिरों को भी एक्टिव कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आपसी रंजिश, कर्ज समेत हत्या की अन्य कारणों पर जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जाएगी, ताकि पता चल सके कि उसकी आखिरी बार किन लोगों से बात हुई। किन-किन लोगों के संपर्क में वह था, ताकि आरोपियों का कोई सुराग लग सके। इधर हत्याकांड के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने कहा कि पत्नी ने पूछताछ में ये बताया है कि आरोपी एक से ज्यादा की संख्या में थे और मंगलवार देर रात 2 बजे उनके घर में आए थे। उन्होंने उसके पति की हत्या की और इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0 24 घंटे के भीतर दूसरी हत्या
एसईसीएल कर्मी की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर कटघोरा के छुरीकला में भी हत्या की वारदात होने से पिछले 24 घंटे में जिले में हत्या की दो वारदात हो गई है। लगातार हत्या की वारदात से पुलिस भी सकते में है, हालांकि पुलिस की टीम दोनों ही हत्या के मामलों को सुलझाने में पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। देखना होगा कि दोनों हत्या की गुत्थी को पुलिस कब तक सुलझा पाती है।

Spread the word