December 24, 2024

आध्यात्मिक आश्रम कुसमुंडा में सद्गुरु की मूर्ति का किया गया अनावरण

0 कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर हुए शामिल
कोरबा।
श्री सद्गुरु अध्यात्मिक आश्रम आदर्श नगर कुसमुंडा में कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में सद्गुरु की मूर्ति अनावरण व सत्संग भवन के जीर्णोद्धार पश्चात उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम विधायक पुरुषोत्तम कंवर, वार्ड पार्षद शाहीद कुजुर ने सद्गुरु अलग राम आध्यात्मिक की पूजा अर्चना की तत्पश्चात् भवन का उद्घाटन किया गया। मंच पर विधायक, वार्ड पार्षद, पार्षद अजय प्रसाद, संरक्षक एलबी नायक, एल्डरमैन गीता गभेल का समिति ने स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक कंवर नेे कहा कि हम सभी को सद्गुरु का सानिध्य जरूरी है। वही हमें लौकिक और पारलौकिक राह और ईश्वर का बोध कराते हैं। कार्यक्रम में देव सिंह की मधुर भजनों के साथ अन्य भजन मंडलियों का श्रोताओं ने आनंद उठाया। इस अवसर पर सत्संग भवन संचालन समिति के अध्यक्ष तिलक राम, अध्यात्मिक सचिव रामशरण साहू, कोषाध्यक्ष योगेश साहू, नरेन्द्र, हर प्रसाद देवांगन उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के पूर्व सचिव रामशरण साहू ने सभी अतिथियों व श्रोताओं को आभार जताया।

Spread the word