December 25, 2024

एसईसीएल कर्मचारियों ने आरटीआई कार्यकर्ता के घर घुसकर की गाली-गलौज

कोरबा। एसईसीएल ढेलवाडीह के कर्मियों ने आरटीआई कार्यकर्ता अरुण सांडे के घर घुसकर गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी। इससे आहत अरुण ने इसकी शिकायत बांकीमोंगरा थाना में करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसईसीएल के उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। प्रबंधन ने मामले में कुछ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। देखना होगा कि विभाग इन कर्मियों के प्रति क्या रुख अपनाता है। गौरतलब हो कि अरुण सांडे ने सूचना के अधिकार के तहत कुछ जानकारी मांगी थी। इसकी जानकारी उक्त कर्मियों को होने पर बौखलाहट में घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी।

Spread the word