सिद्धिविनायक हॉस्पिटल को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ शासन व सीएसईबी से मिली मान्यता
कोरबा। कोसाबाड़ी स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल को छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के उपचार हेतु मान्यता प्रदान की गई है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. शतदल नाथ ने बताया कि यह मान्यता अस्पताल को प्राप्त हुई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रदेश के शासकीय कर्मचारी एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों का उपचार कर पाएंगे। सिद्धिविनायक हॉस्पिटल अस्थि रोग एवं जटिल फ्रैक्चर के इलाज के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि सिद्धिविनायक हॉस्पिटल को सीएसईबी से भी मान्यता प्राप्त हुई है, जिससे कि सीएसईबी के कर्मचारी एवं उनके परिवार के आश्रित सदस्यों का उपचार भी सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में हो पाएगा। सिद्धिविनायक हॉस्पिटल को विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी जैसे स्टार हेल्थ, ईरिक्सन, निभा बूपा, एसबीआई लाइफ, बजाज अलायंस, सेफ्वे इंश्योरेंस, टाटा एआईजी एवं आयुष्मान भारत से पूर्व में मान्यता प्राप्त है।
ज्ञात हो की सिद्धिविनायक हॉस्पिटल आगामी 9 जून शुक्रवार को अपना पांचवा वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस उपलक्ष में हॉस्पिटल परिसर में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में निशुल्क हड्डी घनत्व जांच, नि:शुल्क हिमोग्लोबिन जांच, निशुल्क ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच, मशीन से नि:शुल्क नसों की जांच इसके अलावा संस्था के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शतदल नाथ मरीजों को नि:शुल्क उचित परामर्श देंगे। डॉ. नाथ ने यह बताया सिद्धिविनायक हॉस्पिटल 5 वर्ष पूर्ण करने पर समस्त मरीजों का तहे दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हम पर विश्वास किया जिसके कारण हम इस मुकाम तक पहुंच पाए। हमारा उद्देश्य सफल एवं किफायती दरों में गुणवत्तापूर्ण इलाज जिससे कि नवीन तकनीकों का उपयोग करके मरीजों का यथाशीघ्र कष्ट निवारण किया जा सके। इन 5 वर्षों में अस्पताल की सबसे बड़ी उपलब्धि नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल अर्थात एनएबीएच से मान्यता दिया जाना है।