December 26, 2024

शिक्षक से जातिगत गाली-गलौज, एसपी सहित अजाक थाना में शिकायत

कोरबा। शिक्षक के घर घुसकर उसके साथ जातिगत गाली-गलौज कर मोबाइल छीन लिया गया है, जिससे वह सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का काम नहीं कर पा रहा है। उसके मोबाइल पर पत्नी ने फोन किया तो उसके साथ ही गाली-गलौज की गई। मामले की शिकायत पीड़ित ने एसपी व अजाक थाना में की है।
करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम कनकी निवासी संतोष कुमार मांझी शासकीय माध्यमिक शाला डोंगाआमा करतला में शिक्षक एलबी के पद पर पदस्थ है। उसने मामले की शिकायत की है। शिकायत में उसका कहना है कि उसकी ड्यूटी समाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य में लगा है, जिस कार्य को वह अपने घर के भीतर 1 जून को रात्रि 9 बजे मोबाइल से कर रहा था। उसी समय उसके गांव के नूतन कुमार राजवाड़े पिता होम शंकर जाति कुर्मी अपने साथी महेन्द्र राजवाड़े, रामनारायण राजवाड़े, अशोक कुमार सारथी को लेकर उसके घर आया। नूतन कुमार राजवाड़े ने जोर से धमकाते हुए उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। कहने लगा मेरे खिलाफ शिकायत में दस्तखत किए हो। उसने मोबाइल को जबरन बल पूर्वक लूट लिया। कुछ देर बाद खाना खाने के लिए उसकी पत्नी ने उक्त मोबाइल पर फोन लगाया तो उसके साथ भी अश्लीलता पूर्वक गाली-गलौज किया गया। पत्नी को धमकाया कि अपने पति को समझा देना और कहा कि दोबारा फोन मत करना। पीड़ित का कहना है कि उसके पास मोबाइल नहीं होने से सर्वेक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षक ने नूतन राजवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में अजाक थाना प्रभारी अनिल पटेल का कहना है कि पीड़ित पक्ष द्वारा मामले की शिकायत मिली है। शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the word