December 26, 2024

जमीन को लेकर दो पक्ष में हुई जमकर मारपीट, पहुंचे चौकी

कोरबा। कथित भूमि स्वामी की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी है। सूत्रों की मानें तो विवाद जमीन कब्जा को लेकर हुआ है। पेट्रोल पंप के बगल की जमीन पर कब्जा खाली कराने के दौरान विवाद बढ़ा और गुस्साए लोगों ने पिटाई कर दी। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि कुंआभट्ठा बुधवारी बाइपास में लंबे समय से चल रहे भूमि विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। कथित भूमि स्वामी आज भूमि पर कब्जा करने 40-50 लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे, तभी मोहल्ले वालों ने घेर लिया और उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान थाने पहुंच गया। बुधवारी बाजार मार्ग पर स्थित कुंआभा की भूमि को लेकर काफी विवाद है। बताया जाता है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद कथित भूमि स्वामी अपने साथियों के साथ भूमि पर कब्जे का प्रयास किया जिससे यह विवाद की स्थिति निर्मित हुई। कुंआभा मोहल्ले की निवासी ने बताया कि वह जिस जमीन पर निवास कर रही है, उसमें शासन ने उसे पट्टा प्रदान किया हुआ है और शासकीय भूमि है। यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और हमें इसमें स्थगन आदेश प्राप्त है। मामले के निराकरण तक इस भूमि पर कोई कैसे कब्जा कर सकता है, लेकिन न्यायालय के आदेशों को दरकिनार करते हुए कथित भूमि स्वामी ने जबरन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हुई। मोहल्ले वालों ने विवादित भूमि पर कब्जा करने पहुंचे कन्हैया प्रसाद को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह लहूलुहान हो गए। दोनों ही पक्ष मानिकपुर चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास कर रहे हैं।

Spread the word