December 26, 2024

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव पहुंचे सर्वमंगला मंदिर, नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने करवाई विशेष पूजा

कोरबा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव एकदिवसीय प्रवास पर कोरबा पर पहुंचे। वे दिन भर अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। कोरबा पहुंचते ही प्रदेशाध्यक्ष सर्वप्रथम सर्वमंगला मंदिर पहुंचे। सर्वमंगला मंदिर में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साव का जोरदार स्वागत किया। हितानंद ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की खुशहाली और भाजपा सरकार बनने की कामना को लेकर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करवाई। अरुण साव ने मातारानी को चांदी का मुकुट भी चढ़ाया। इस दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word