December 26, 2024

रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची सांसद ज्योत्सना, सुनी लोगों की समस्याएं

कोरबा। लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। वहीं उन्होंने अपना दौरा उमरेली से शुरुआत करते हुए कर्रापाली, ढिठोरी, बुढ़ियापाली, पहाड़गांव, भंवरखोल पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। वहीं ग्राम कर्रापाली में देवघर मंच, बुढ़ियापाली में 5 लाख रुपये का मंच, पहाड़गांव में मंगल भवन एवं वनसरा देवी मंदिर के रास्ते में लाइट व्यवस्था, कराईनारा में तालाब सौंदर्यीकरण, ग्राम भंवरखोल में पानी की समस्या से ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया। उन्होंने तत्काल एक बोर लगवाने का आदेश दिया। वही पहाड़गांव में एक भवन बनाने की भी घोषणा की। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, हरीश परसाई, गोदावरी राठौर, धनेश्वरी कंवर, प्रमोद राठौर, रज्जाक अली, राजू खत्री, गोविंद नारायण सिंह पैकरा, फुल सिंह राठिया, अमृत कंवर, हर कुमारी, लता कंवर, मेहंदी चौहान, संतोष देवांगन, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

Spread the word