विधायक कंवर ने किया जल जीवन मिशन व समूह नल जल प्रदाय योजना का शिलान्यास
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। प्रदेश सरकार पानी की गंभीर समस्या को दूर करने के लिऐ बांगो बांध से पाइप लाइन से ग्राम चोढ़ा में स्टॉपेज कर फिल्टरनेशन कर क्षेत्र में स्वच्छ पानी पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके तहत् हर घर में नल से पानी मिलेगा। पहले पानी की समस्या को दूर करने बोर कर हैंडपंप लगाया जाता था, लेकिन भू-गर्भ की समस्या को देखते हुए खदान क्षेत्रों में स्थाई समाधान के लिऐ यह योजना बनाई गई है, जो कुछ वर्षों में पूरा हो जाएगा। तब तक इस पानी टंकी और जल जीवन मिशन के तहत् कुछ ही महीनों में आप को नए पानी टंकी से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
उक्त बातें कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड कोरबा, जल-जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत हरदीबाजार बस्ती एवं रेंकी में समूह नल जल प्रदाय योजना जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ रुपये का शिलान्यास कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने किया। सर्वप्रथम हरदीबाजार बस्ती में पूजा-अर्चना कर श्री फल तोड़कर शिलान्यास किया गया। इस दौरान बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहिर, मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा रामशरण कंवर, जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच अनुसुइया युवराज सिंह कंवर, बोधन जायसवाल, पंच मोंगरा यादव, फूलबाई, रामबाई केंवट, सचिव बिसाहू राज, भागवत पटेल, खीकराम यादव, अमरसाय, समारु केंवट, कृष्णा सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। वही ग्राम रेंकी में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, जनपद सभापति मुकेश जायसवाल, सरपंच भागवती सुंदर सरुते, उप सरपंच रामनारायण पटेल, रघुराज सिंह उईके, फिरु पटेल, राजकुमार यादव, भीम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सब इंजीनियर दुर्गेशवरी मिश्रा, ठेकेदार अभिषेक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।