December 26, 2024

अतुलनीय कार्य व सीमेंट के उपयोग के लिए भवन निर्माण ठेकेदारों को किया गया सम्मानित

0 अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट का ठेकेदार सम्मेलन
कोरबा।
शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल हेरिटेज इन में अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट की ओर से कॉन्ट्रैक्टर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कोरबा शहर के 110 प्रतिष्ठित भवन निर्माण ठेकेदार शामिल हुए। सभी को एसीसी सीमेंट की विशेषता एवं गुणवत्ता से अवगत कराया गया।
अदाणी सीमेंट छत्तीसगढ़-2 के तकनीकी अधिकारी सुदीप्तो बोस ने एसीसी सीमेंट की गुणवत्ता पर विशेष जानकारी दी एवं अदाणी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों की सहभागिता को विस्तृत रूप से बताया। एसीसी सीमेंट के बैनर तले शहर के भवन निर्माता कॉन्ट्रैक्टरों को उनके अतुलनीय कार्यों एवं सीमेंट उपयोग के लिए कंपनी के अधिकारियों ने अवार्ड एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया। साथ ही एसीसी कंपनी की ओर से विशेष रूप से कॉन्ट्रैक्टरों के लिए चलाए जा रहे लॉयल्टी प्रोग्राम अटूट बंधन 2.0 के फायदों के बारे में एसीसी सीमेंट के तकनीकी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में अदाणी सीमेंट के छत्तीसगढ़-2 के तकनीकी हेड सुदीप्तो बॉस, एसीसी सीमेंट बिलासपुर क्षेत्र अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह बघेल, बिलासपुर इंजीनियर प्रभाकर शर्मा, जिला सेल्स अधिकारी ओमप्रकाश विश्वकर्मा, कोरबा जिला के एसीसी सीमेंट के डिस्ट्रीब्यूटर अंबे ट्रेडिंग कंपनी से मनोज केडिया, एसीसी सीमेंट के कोरबा जिला के सेल्स प्रमोटर ओवरसीज इंडिया के निदेशक मनोज गोयल ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में जिले के एसीसी सीमेंट के सभी डीलर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Spread the word