November 24, 2024

इंडियन बैंक तिलकेजा में चोरों ने की सेंधमारी

0 एक सप्ताह के भीतर तीसरी घटना
कोरबा।
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम तिलकेजा में संचालित इंडियन बैंक में सेंधमारी की घटना सामने आई है। चोर बैंक के पीछे मौजूद दीवार में सेंधमारी कर भीतर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस में हडक़ंप मच गया। तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।
बताया जा रहा है कि बैंक भाजपा नेता किशन साव के मकान में संचालित है। इस वारदात में कितने की चोरी हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। उरगा पुलिस बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिले में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। लगभग 1 सप्ताह पूर्व इंदिरा कमर्शियल कॉम्पलेक्स में इंडियन बैंक के ग्रिल तोड़कर चोरी की कोशिश की गई थी। इस घटना के 2 दिन बाद बुधवारी क्षेत्र में संचालित एक एटीएम में भी तोड़फोड़ कर पैसे चुराने का प्रयास किया गया था। चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वित्तीय संस्थानों में सुरक्षा की कमी का फायदा चोर उठाने लगे हैं। पुलिस की प्रबंधन को बार-बार हिदायत देने के बाद भी वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके कारण बैंक व एटीएम में अप्रिय घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

Spread the word