December 26, 2024

BREAKING NEWS : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़। कोरोना के फैलते प्रकोप के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कोरोना हो गया है। खुद मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता खट्टर ने ट्वीट करके कहा कि उन्होंने सोमवार को टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज मेरा कोरोना टेस्ट किया गया था। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मैं अपने सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं कि अगर वे मेरे संपर्क में आए हैं तो वे अपना टेस्ट करवाएं। मैं अपने करीबियों से अपील करता हूं कि वे तुरंत खुद को क्वारंटीन कर लें।’ हाल ही में मनोहर लाल खट्टर जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे। शेखावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद खट्टर ने खुद को क्वारंटीन कर लिया था। इसी क्रम में उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया है। 20 अगस्त को भी मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन उन्होंने खुद को तीन दिन के क्वारंटीन में रखा था।

Spread the word