December 26, 2024

छत्तीसगढ़: NSUI प्रदेश अध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- आज मैंने रैपिड टेस्ट किट से COVID19 का टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। जिन लोगों से भी मैं सम्पर्क में आया हुँ उनसे मेरा निवेदन है, कृपया वे भी लोग आइसोलेट हो जाए और जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाए। बता दें कि प्रदेश में कल कुल 557 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और 504 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए है। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,677 है।

Spread the word