December 26, 2024

ट्रेलर और सब्जी लोड मालवाहक में जोरदार टक्कर, एक की मौत

0 सर्वमंगला नहर मार्ग जोड़ा पुल के समीप हुआ हादसा
कोरबा।
बुधवार की सुबह सब्जी लेकर आ रहे मालवाहक और कोयला लेने जा रहे ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मालवाहक का चालक बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर विवेचना शुरू कर दी है।
सर्वमंगला नहर मार्ग पर जोड़ा पुल के समीप कनबेरी की ओर से आ रही मालवाहक और सर्वमंगला की ओर से कुसमुंडा खदान कोयला लदान करने जा रहे ट्रेलर में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मालवाहक चालक की मौके पर ही मौत गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मालवाहक अपने पूरे रफ्तार से कनबेेरी की ओर से कोरबा की तरफ जा रहा था। जोड़ा पुल के पास चार नंबर बैरियर से होते हुए खदान जाने के लिए ट्रेलर चालक ने अचानक अपने वाहन को मोड़ दिया, जिससे यह हादसा हुआ है। घटना सुबह 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सर्वमंगला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Spread the word