December 26, 2024

अग्रसेन भवन में दिव्यांग सामूहिक विवाह 23 जून को

कोरबा। रोटरी क्लब व अग्रवाल सभा के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक दिव्यांग विवाह कार्यक्रम का आयोजन 23 जून को किया गया है। अग्रसेन भवन में दिव्यांग जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
उक्त जानकारी रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. बीबी बोडे व अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, प्रोग्राम डायरेक्टर संजय बुधिया ने दी है। उन्होंने बताया कि अब तक सामूहिक विवाह के लिए 15 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। विवाह योग्य दिव्यांग जोड़ों को ढूंढ़ना और उन्हें विवाह के लिए तैयार करना काफी मुश्किल भरा काम है। अग्रवाल सभा व रोटरी क्लब के सहयोग से यह पूरा कार्यक्रम होगा। 22 जून की शाम तक जोड़ों का पंजीयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपहार स्वरूप जोड़ों को गृहस्थ सामग्री प्रदान की जाएगी।

Spread the word