December 26, 2024

परिणय सूत्र में बंधे 11 दिव्यांग जोड़े

कोरबा। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा व अग्रवाल सभा कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में 11 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह पूर्ण कराया गया। अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद शामिल हुए। इस मौके पर पूरे विधि विधान के साथ सभी जोड़ों का विवाह कराया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. बीबी बोडे, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष आभा अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

Spread the word