December 26, 2024

मोदी के मोर के बाद योगी के शेर का चित्र हुआ वायरल, देखें इस शानदार तस्वीर को

नईदिल्ली 24 अगस्त। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय पक्षी मोर यानि मयूर के साथ दान चुगाते हुए एक तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद बहुतों ने टिप्पणी की। हालांकि उन्हें गम्भीरता से नहीं लिया गया।

लेकिन उनके जवाब में उत्तर प्रदेश के सख्त मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का एक और चित्र जरूर वायरल हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इस तस्वीर में एक शेर के शावक को गोद में बिठाकर बॉटल से दूध पिला रहे हैं। शावक भी बड़े शौक से दूध पीता हुआ नजर आ रहा है।
इन दोनों चित्रों के साथ एक रोचक टिप्पणी भी की गई है-

पहले चित्र वाले से मान जाओ…..वर्ना….

दूसरे चित्र वाला मानने लायक नहीं छोड़ेगा..

😎😎😂🔥

Spread the word