December 26, 2024

पीएम मोदी के 9 साल की उपलब्धि का जिपं सदस्य प्रेमचंद कर रहे प्रचार

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम बोईदा, मुरली, सिरली, कासियाडीह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण 9 साल की उपलब्धि को जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल द्वारा प्रचार किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ उप सरपंच नेवसा शिवलाल यादव, सिरली जनपद सदस्य चंन्द्रपाल पटेल, दुर्गेश मरावी, अशोक कौशिक, बुधवारू कैवर्त, महासिंग पटेल, आकाश नायक, तारकेश्वर कैवर्त, विजय श्रीवास, कमलेश्वर कैवर्त, छबीलाल कश्यप, पीला बाबू कश्यप, दर्शन पटेल, छोटे लाल कश्यप, रामजी कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Spread the word