December 26, 2024

असामाजिक तत्वों ने आत्मानंद स्कूल के सोलर पैनल लाइट व खिड़कियों को पहुंचाई क्षति

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
बस स्टैंड स्थित कन्या हाई स्कूल का उन्नयन कर आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल बनाया गया है। रंग रोगन के साथ करोड़ों की लागत से पूरे बिल्डिंग व परिसर को सुव्यवस्थित तरीके से सुविधाजनक बना दिया गया है, किंतु उसके देखरेख व सुरक्षा की दृष्टि से कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रखा गया है। नतीजन विद्यालय परिसर में चारों तरफ लगे सोलर पैनल लाइट व खिड़की, रौशनदान में लगे सीसे को पत्थरों से मार कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचा दिया गया है।

ज्ञात हो कि गर्मी छुट्टी होने पर विद्यालय पूरी तरह से बंद है। संस्था की ओर से बिल्डिंग व परिसर सुरक्षा के लिए कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रखा गया है। ऐसे में विद्यालय भगवान भरोसे है, जबकि हरदीबाजार थाना लगा हुआ है। इसी तरह हरदीबाजार हॉस्पिटल रोड, विधायक निवास रास्ते व बस्ती रोड में लगे सभी सोलर पैनल एलईडी लाइट को असामाजिक तत्वों ने पत्थरों से मार कर तोड़ दिया है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था भी चिंतनीय है।

Spread the word