December 26, 2024

भाजपा कोर कमेटी की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति

0 कटघोरा में हुई पाली-तानाखार विधानसभा कमेटी की बैठक
कोरबा।
भारतीय जनता पार्टी पाली-तानाखार विधानसभा कोर कमेटी की बैठक कटघोरा में आयोजित की गई। बैठक में केंद्र से प्राप्त दिशानिर्देश के अनुरूप आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी एवं जमीनी स्तर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई। भाजपा आने वाले दिनों में महासंपर्क अभियान के माध्यम से घर-घर पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का भी काम भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कर रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में दूसरे प्रदेश से प्रशिक्षित प्रभारी भी आने वाले हैं जो क्षेत्र की राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों सहित संगठन की सक्रियता का आंकलन करते हुए बूथ स्तर तक बैठक लेंगे। यही कारण है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को बिलासपुर पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल करने भाजपा के नेताओं सहित कार्यकर्ता लगे हुए हैं। कोर कमेटी की बैठक में अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, जिला संगठन सह प्रभारी गोपाल साहू, विधानसभा प्रभारी बिजेंद्र शुक्ला, जिला महामंत्री संतोष देवांगन, जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा संयोजक संजय भावनानी, जिला मंत्री व विधानसभा सहसंयोजक अजय जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य रामनारायण उरेती, आदिवासी मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत, मंडल प्रभारी संजय शर्मा, डॉ. पवन सिंह, विष्णु यादव, आदिवासी मोर्चा जिला महामंत्री लक्ष्मी कांत जगत, कटघोरा मंडल अध्यक्ष धन्नू दुबे, पाली मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, पसान मंडल अध्यक्ष पवन पोया, चैतमा मंडल अध्यक्ष कृष्णा यदु, रवि मरकाम, रघुनंदन जायसवाल, मंडल महामंत्री पाली विवेक कौशिक, विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, सह प्रभारी विक्की अग्रवाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा मनोज डिक्सेना सहित विधानसभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the word