March 23, 2025

मनोरंजन मंदिर परिसर में भरा बारिश का पानी

कोरबा। बांकीमोंगरा के एसईसीएल कॉलोनी के बीच स्थित मनोरंजन मंदिर केंद्र का निर्माण आज से लगभग 60 वर्ष पूर्व एसईसीएल बांकी मेन माइंस प्रबंधन ने करवाया था। झमाझम बारिश से मनोरंजन मंदिर के अंदर प्रांगण में पानी भर गया है। विभागीय आवासों के पीछे की ओर से बहने वाले नाले व गटर का पानी यहां जमा हो जाता है, जिसमें कॉलोनी क्षेत्र के बच्चे अक्सर खेलते-कूदते नजर आते है। यह उनकी सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकती है। लोगों ने बताया कि खदान बंद होने के बाद दिन प्रतिदिन क्षेत्र की हालत बद से बदतर हो रही है। इसकी जानकारी पूर्व में भी एसईसीएल सुराकछार उप महाप्रबंधक को कई बार दी गई है। बावजूद प्रबंधक गंभीर नहीं हुए हैं।

Spread the word