November 24, 2024

बार-बार बंद हो रहे क्रॉसिंग से लोग परेशान, लग रहा जाम

कोरबा। कोरबा रेलवे फाटकों का शहर है। बार-बार बंद हो रहे रेलवे फाटक से आवागमन थम जाता है। गेवरा से ट्रेनों के परिचालन बढ़ने के साथ ही अब फाटक बंद होने की संख्या में इजाफा हुआ है। पहले तपती धूप में लोगों को फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता था, अब बारिश के बीच फाटक में लोग फंसे रहते हैं। फाटक बंद होने का समय बढ़ने से दोनों ओर जहां जाम लग रहा है। वहीं फंसे लोगों को और अधिक परेशान होना पड़ रहा है।
शहर के सीएसईबी रेलवे फाटक, संजयनगर (सुनालिया) व पुराना पवन टॉकीज उषा कॉम्प्लेक्स के क्रॉसिंग पर सर्वाधिक जाम लगता है। इसका कारण अप व डाउन ट्रैक पर हर 10 से 15 मिनट बाद एक मालगाड़ी का पास होना है। एक बार क्रॉसिंग बंद होने पर 15 से 20 मिनट बाद ही खुल रहा। इससे उस रूट से आवागमन करने वाले लोग किसी तरह समझौता कर लिए थे, लेकिन अब यह समय और बढ़ा दिया गया है, क्योंकि अब स्थिति यह है कि ये क्रॉसिंग 25 से 30 मिनट तक बंद रखे जा रहे हैं। वहीं दो मालगाड़ी की बजाय एक बार फाटक बंद होने के बाद 3-3 मालगाड़ी को पास दिया जाने लगा है। कोरबा से गेवरारोड के बीच 4 दिन पहले शुरू हुई 2 जोड़ी मेमू पैसेंजर का फेरा बढ़ गया है। पहले से ही इस रूट पर 90 से अधिक खाली व कोयला लोड मालगाड़ी दौड़ रही थी। यात्री ट्रेनों के बढ़ने से जहां सफर करने वालों को राहत मिली है, वहीं शहर के लोगों की फाटक बंद होने से परेशानी बढ़ गई है। पूर्व में जहां अप व डाउन दिशा से 2 मालगाड़ी को गुजरने के बाद फाटक खोल दिया जाता था, वहां से अब 3 मालगाड़ी को पास दिया जाने लगा है। इस स्थिति में अगर किसी को जरूरी काम होता है, तो वे या तो 2 किलोमीटर घूम कर जाएं या फिर वहां फंसे रहकर फाटक खुलने का इंतजार करें।

Spread the word