December 24, 2024

सामाजिक कार्य कर पूर्व सांसद महतो की मनाई गई जन्म जयंती

0 वाल्मीकि वार्ड के बच्चों को बांटे गए पेन-कॉपी, सीएचसी दीपका के मरीजों को किया गया फल वितरण
कोरबा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व. बंशीलाल महतो की जन्म जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुक्रवार को दीपका नगर में किया गया। प्रमुख रूप से नागिन झोरकी में पौधारोपण, एसएलआरएम में स्वच्छता दीदियों का साड़ी और श्रीफल से सम्मान किया गया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में मरीजों को फल वितरण किया गया। वाल्मीकि मोहल्ला वार्ड में बच्चों को पेन कॉपी का वितरण किया गया एवं विभिन्न वार्डों में सामाजिक कार्य किए गए।

कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से भाजयुमो जिला महामंत्री एवं नगर पालिका परिषद दीपका के नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश यादव, महामंत्री सौरभ गुरुद्वान, सोशल मीडिया संयोजक ऋषभ साहू, दीपक साहू, याबेश मसीह, राजू ठाकुर, दिनेश भगत, कुलवंत सिंह, मनीष चंद्रा, नवीन साहू, आकाश राठौर, अमित मानिकपुरी, हितेश अग्रवाल, सक्षम जायसवाल, कुलदीप राठौर, देव, विक्रम यादव, शौर्य दास, दीपक एवं ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word