November 26, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

रायपुर 25 अगस्त। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है ।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे सहित अन्य सदस्यगण कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में उपस्थित हुए ।

बैठक के बाद सदन की कार्यवाई की शुरुवात में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी , पूर्व मंत्री डेहरू प्रसाद धृतलहरे , पूर्व मंत्री  अविभाजित मध्यप्रदेश बलिहार सिंह , पूर्व सांसद लोकसभा रजनीगंधा देवी और भारत -चीन सीमा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी।

विधानसभा सत्र में 500 से ज्यादा प्रश्न लगाए गए हैं। सदन में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, वहीं बीजेपी ने भी सत्ता पक्ष को घेरने मीटिंग बुलाई है।

इससे पहले विधानसभा में तैनात पुलिस अफसरों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ है। पॉजिटिव आए एक आरक्षक को सदन की ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं कोरोना टेस्ट में निगेटिव आए 100 पुलिसकर्मी विधानसभा परिसर में ही रहेंगे।

Spread the word