15 अगस्त की पार्टी पड़ी मनचलों पर भारी..साथी व्यापारी निकला कोरोना पॉजिटिव..अब सर पर लटकी संक्रमण की तलवार
कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रखी गई पार्टी में भाजपा नेता व 15 से 20 ठेकेदार व व्यापारी थे शामिल
कोरबा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर पिकनिक व पर्यटन स्थलों को अभी भी खोला नहीं गया है किंतु कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन कर पर्यटन स्थलों पर आवाजाही बनी हुई है। 15 अगस्त को कोरबा के एक युवा ठेकेदार और बालको क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता के भाई के द्वारा आयोजित पिकनिक में 15 से 20 युवा व्यापारी व ठेकेदार शामिल हुए थे। इनमें से कोरबा बीच शहर के एक युवा व्यवसायी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। उसने स्वयं अपने पॉजीटिव होने की जानकारी लोगों में साझा की है और कोविड हॉस्पिटल में उपचाररत है। इसके बाद से पिकनिक में शामिल सभी व्यवसायियों के कोरोना टेस्ट की जरूरत बन पड़ी है। इस युवा व्यवसायी ने कोरोना के लक्षण महसूस होने पर खुद को होम क्वारेंटाइन करने के साथ ही रैपिड टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जानकार बताते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण 7 से 8 दिन के बाद ही नजर आते हैं और संक्रमित होने के कम से 7-8 दिन बाद ही टेस्ट कराने से इस वायरस से संक्रमित होने का पता चलता है। इस लिहाज से 15 अगस्त को जब यह युवा व्यवसायी अपने साथियों के साथ काफी पाइंट में पिकनिक मना रहा था, तब उसमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण होना माना जा सकता है जो अपने निर्धारित अवधि पूरी होने पर 23 अगस्त को एसईसीएल मुड़ापार के लैब में कराई गई रैपिड जांच(एंटीजन टेस्ट) में लक्षण उभरकर पूरी तरह सामने आया और रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
यहाँ यह बताना भी लाजिमी है कि उक्त दिवस 15 अगस्त को कोविड-19 का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग बिना कॉफी प्वाइंट के गेस्ट/रेस्ट हाउस में चल रही पार्टी की सूचना देने पर भी किसी तरह की कार्यवाही संबंधितों पर पुलिस, प्रशासन और वन विभाग द्वारा नहीं कि गयी बल्कि यहाँ पहुंचे पुलिस अधिकारियों में खामोशी नजर आई जो रहस्यमय है। लेकिन अब जबकि इसमें शामिल युवा व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है तब रोकथाम की व्यवस्था और कठोरता से पालन कराने के कायदों में भेदभावपूर्ण रवैय्या कई सवाल उठाने के लिए काफी है।