January 8, 2025

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम हुए क्वारंटाइन… कोरोना संक्रमित के आये थे संपर्क में…

कल ही NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा मिले थे कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री सहित सभी बड़े नेताओं के संपर्क में आये थे

रायपुर 25 अगस्त।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व कोंडागांव से विधायक मोहन मरकाम के स्वयं को क्वारंटाइन कर लेने की खबर है।  इससे आज से शुरू होने  वाले विधानसभा सत्र में भी उपस्थिति नहीं होने की सम्भावना है।

दरअसल एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी , जिसके बाद से ये अनुमान लगाया जा रहा था,की कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी आइसोलेशन में जाना पड़ सकता है,क्योकि एक ही दिन पहले एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों में उपस्थिति दी थी और इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित मंत्री व बड़े नेताओं के संपर्क में भी आये थे। विधानसभा सचिव ने मीडिया को पुष्टि करते हुए बताया की – “विधायक मोहन मरकाम कोरोना टेस्ट का रिपोर्ट आने का इन्तिज़ार कर रहे है , रिपोर्ट के नेगेटिव आने तक वे विधानसभा नहीं आएंगे”

यह भी पढ़ें

Spread the word