December 23, 2024

स्वामी आत्मानंद विद्यालय में मना गुरु पूर्णिमा का पर्व, पौधारोपण भी किया


कोरबा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय दीपका में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यालय के प्रांगण में गुरू पूर्णिमा पर्व पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने सरस्वती की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया गया। प्रांगण में पौधे लगाए गए।
गुरु पूर्णिमा के मौके पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्य आशा लता कौशिक ने विद्यार्थियों को जीवन में गुरू के महत्व बताया। उन्होंने कहा कि गुरु दो अक्षरों से मिलकर बनता है जिसमें गु का अर्थ है अज्ञान एवं रू का अर्थ है दूर करने वाला अर्थात गुरू का अर्थ है अज्ञान को दूर करने वाला। इसलिए हमें माता-पिता तथा गुरूजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए और उनके बताए पथ पर आगे बढ़कर अपने माता-पिता एवं गुरूजनों नाम उज्जवल करने की कोशिश करना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने मिलकर विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्ष लगाए। और टीचरों को गुरु पूर्णिमा के अवसर पेन देकर सम्मान किया गया। मंच का संचालन मीनल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में टीआर जनार्दन, बंजारे मैडम, नीलू चंद्रा समेत छात्र-छात्राओं व शाला विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Spread the word