December 29, 2024

भामसं का प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला, चोरियों पर अंकुश लगाने सौंपा ज्ञापन

कोरबा। सीएसईबी दर्री कोरबा पश्चिम व कोरबा पूर्व स्थित कॉलोनियों में बढ़ती हुई चोरी को लेकर भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उद्योगों में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट नगर में आग लगने की घटना के संबंध में प्रतिनिधिमंडल से जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया कि श्रमिक हित में पुलिस प्रशासन पूरी तरह भामसं का सहयोग करेगा। राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय मजदूर संघ एवं चेयरमैन राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा विकास बोर्ड राधेश्याम जायसवाल की अगुवाई में संघ के सदस्यों ने जिले के अजगरबहार में पिछले दिनों चोरों द्वारा बिजली विभाग के चोरी किए गए विद्युत पोल के आरोपितों को पकड़ने पर आभार जताया। इस दौरान संघ के जिला मंत्री नवरतन बरेठ, बिजली कर्मचारी महासंघ से यशवंत राठौर, पूर्णिमा साहू, अजय मिश्रा, एसईसीएल से संजय सिंह, रंजय सिंह व नलिन सिंह शामिल रहे।

Spread the word