December 26, 2024

आत्मानंद स्कूल गरीबों के लिए साबित हो रही वरदान : पुरुषोत्तम

0 बच्चे तितली फूल बनकर झांकी के माध्यम से मनाए प्रवेश उत्सव
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदीबाजार में शाला प्रवेश उत्सव कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा पुरुषोत्तम कंवर के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। विशिष्ट अतिथि बीज निगम सदस्य रमेश अहीर, जनपद सदस्य अनिल टंडन रहे।
विधायक कंवर सहित अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय में इस सत्र में उत्कृष्ट कार्य व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र प्रदान किया, वहीं छात्राओं को साइकिल का वितरण भी किया। विधायक कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब से हरदीबाजार में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय खुला है, गरीबों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं। प्रत्येक मां-बाप अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं। अच्छे पढ़ाई कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं, लेकिन किसी भी संस्था के लिए अनुशासन, ड्रेस कोड उसकी व्यवस्था निश्चित ही उस संस्था की उत्कृष्टता को प्रदर्शित करती है। यहां के बच्चे आने वाले समय में टॉप टेन में आकर विद्यालय व गांव का नाम रोशन करेंगें। शाला प्रवेश उत्सव पर बच्चों की प्रस्तुत मनमोहक झांकी सुंदर रही। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह, सरईसिंगार सरपंच प्रतिनिधि राकेश राज, उप सरपंच फिरोज खान, निगरानी समिति सदस्य लक्ष्मी बंजारे, सुरेंद्र राठौर, विद्यालय की प्राचार्य रमाउमा निधि, सत्या कंवर, शिक्षक-शिक्षिकाए, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन प्राचार्य रमाउमा निधि ने किया।

Spread the word