November 22, 2024

मड़वारानी मंदिर में सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप यज्ञ हवन, समापन 10 को

कोरबा। मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति मड़वारानी की ओर से इस वर्ष भी सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप यज्ञ हवन एवं भंडारा का कार्यक्रम का आयोजन जारी है। बीते 4 जुलाई से प्रारंभ हुए महामृत्युंजय मंत्र जाप व हवन का समापन 10 जुलाई को होगा। पीठासीन पंडित भागीरथी दुबे (कर्मकांडी) दस महाविद्या पीठ चांपा एवं सात पंडितों द्वारा सम्पादित कराया जा रहा है। यजमान व्यवस्थापक रमा संतोष सोनी, सचिव सीमा विनोद कुमार साहू हैं।

सर्वप्रथम महामृत्युंजय पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक, महा आरती की गई। तदुपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में व्यवस्थापक संतोष सोनी, अध्यक्ष कन्हैया लाल कंवर, सलाहकार नारायण प्रसाद जयसवाल, सचिव विनोद कुमार साहू, कोषाध्यक्ष जेठू सिंह कंवर, मोना सोनी, रामदयाल, कमल बिंझवार, रमा सोनी, सीमा साहू, अन्नपूर्णा राठौर, बगरहीन, वैभव साहू, परिणय सोनी, श्रेयांश साहू, सीताराम, डोरीलाल, सहित समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा श्रद्धालु उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मड़वारानी पहाड़ उपर मंदिर परिसर के पास पीपल व बरगद पौधा का रोपण किया। 10 जुलाई को रुद्राभिषेक, हवन, पूजन, भंडारा होगा।

Spread the word