October 5, 2024

देह व्यापार के मामले में किया जा रहा एफआईआर

कोरबा। घंटाघर के समीप स्थित एमपी नगर कॉलोनी में शनिवार को दोपहर के वक्त पुलिस ने एक मकान में दबिश दी। यहां देह व्यापार कराए जाने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी, जिस पर कार्यवाही की गई। यहां से दो युवक सहित करीबन 7-8 लोग पकड़कर थाना ले जाए गए और अंतत: 2 महिलाओं के विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वीआईपी रिहायशी क्षेत्र एमपी नगर कॉलोनी के एक 3 मंजिला मकान में देह व्यापार संचालित कराए जाने की सूचना लगातार पुलिस को मिल रह थी। इसके संबंध में तस्दीक कराने के साथ ही शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उनके नेतृत्व में यहां दबिश दी गई। पुलिस कर्मियों तथा महिला स्टाफ के साथ दी गई दबिश में उक्त मकान से कुछ युवकों और युवतियों सहित मकान मालकिन को अपने कब्जे में लिया। इन सभी को थाना ले जाया गया। सीएसपी ने बताया कि प्रकरण में 2 लड़कियों की संलिप्तता पाई गई है, जिनमें से एक मकान मालकिन व दूसरी उसकी महिला मित्र है। इन दोनों के विरूद्ध पीटा एक्ट की धारा 4, 5, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला मित्र के द्वारा यहां लड़कियां, युवतियां, महिलाएं धंधे के लिए लाई जाती थीं और मालकिन उन्हें कमरा उपलब्ध कराती रही। ग्राहकों से महिला मित्र का सीधा संपर्क रहता था जो यहां बुलाया करती थी।

Spread the word