December 23, 2024

ठेठ छत्तीसगढ़ी फिल्म सरई शिक्षाप्रद और हंसी से भरपूर

0 कोरबा के गौतम ने भी जान डाल दी फिल्म में
कोरबा।
आनंद दास मानिकपुरी की पहली फिल्म सरई हंसी, गुदगुदी और कॉमेडी के साथ सस्पेंस से भरपूर पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म है। निर्माता आनंद मानिकपुरी की फिल्म सरई 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बहुत से सिनेमाघरों में पेश की गई। इसमें अभिनेत्री अनिता बरेठ का किरदार काफी अहम है।
आनंद ने खुद की फिल्म बनाने की सोची। अब तक जितना भी यूट्यूब से कमाया था, सारा कुछ फिल्म मेकिंग में झोंक दिया और छत्तीसगढ़ी फिल्म सरई बनाई। इस फिल्म में काम करने वाले कोई नामी कलाकार नही हैं, लेकिन फिल्म देखने के बाद इन कलाकारों के बारे में कोई यह नहीं कह सकता कि ये पहली बार सुनहरे पर्दे में काम कर रहे हों। सभी कलाकार छोटा-मोटा काम कर अपना जीवनयापन करते हैं। इन्हीं कलाकारों में एक कोरबा के बिजली मैकेनिक गौतम दास दिवान ने भी बिजनेस मैन की बेहतरीन भूमिका निभाई और अपने अंदर के कलाकार को बाहर निकाला। इसके अलावा कोरबा के अन्य कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी भूमिका निभाई है। ऐसे ही कलाकारों को एक मंच पर लाकर आनंद ने फिल्म बनाने का रिस्क तो लिया था, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा भी था कि जीतने लोग फिल्म में काम कर रहे हैं वो अपनी भूमिका अच्छे से निभाएंगे। बता दें कि फिल्म सरई छतीसगढ़ में 7 जुलाई को कोरबा के चित्रा, निहारिका और पॉम मॉल सहित कई शहरों के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ ले लिए क्योंकि फिल्म में हर आदमी से जुड़ी असल कहानी को फिल्माया गया है। फिल्म की कॉमेडी का भी दर्शक काफी लुफ्त उठा रहे हैं। सरई फिल्म की कहानी शिक्षाप्रद है जो ठेठ छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज और संस्कृति की एक अनूठी झलक लोगों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ जाता है। इसकी कहानी तो गजब के है ही, उसके गाने भी सुमधुर और मनमोहक हैं।

Spread the word