December 23, 2024

राजस्व मंत्री ने सीएम को कोरबा विस क्षेत्र के 7 शासकीय स्कूलों के उन्नयन के लिए लिखा पत्र

0 अनुपूरक बजट में शामिल करने किया आग्रह
कोरबा।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख कर कोरबा विधानसभा क्षेत्र के 7 शासकीय स्कूलों को उन्नयन के लिए अनुपूरक बजट में शामिल करने आग्रह किया है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 4, अंधरीकछार व भिलाईखुर्द को हाईस्कूल में, शासकीय हाईस्कूल दादरखुर्द, भैरोताल, रूमगड़ा व दर्री को हायर सेकेण्डरी में उन्नयन किए जाने आवश्यक बताते हुए आग्रह किया है। राजस्व मंत्री जयसिंह ने बताया कि कोरोना के समय से स्कूलों का उन्नयन नहीं हो पाया था। दो वर्ष पूर्व भी इन स्कूलों को पूर्व माध्यमिक शाला से हाईस्कूल एवं हाईस्कूल से हायर सेकेण्डरी के लिए मांग पत्र भेजा गया था, लेकिन कोरोना नियमों के तहत उन्नयन नहीं हो सका था। उन्होंने बताया कि भिलाईखुर्द, दादरखुर्द दर्री, भैरोताल, रूमगड़ा, अंधरीकछार व पुरानी बस्ती के स्कूल के उन्नयन की मांग क्षेत्रवासी तथा जनप्रतिनिधि पिछले कई वर्ष से कर रहे थे।

Spread the word