December 27, 2024

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

कोरबा (बांकीमोंगरा)। पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीते 7 जुलाई को रात करीब 3 बजे उसकी नाबालिग पुत्री पेट में दर्द होने पर शौच के लिए आंगन में बने शौचालय में गई। आरोपी विजय कुमार सोनी वहां छुपा हुआ था, जो मेरी पुत्री को जबरन पकड़कर बाड़ी की ओर ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 354 भादवि व 8, 12 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान आरोपी विजय कुमार सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को उपजेल कटघोरा में दाखिल करा दिया गया है।

Spread the word