December 23, 2024

कूलर के करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के नगर पालिका के वार्ड-10 पुरानी बस्ती में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इस घटना से बस्ती में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैं कि कटघोरा के वार्ड-10 पुरानी बस्ती निवासी इम्तियाज अली (36) अपने घर पर सो रहा था, उसी दरमियान रात्रि लगभग 12 से 2 बजे के मध्य बिस्तर के पास रखे कूलर में युवक इम्तियाज का हाथ छूने से जोरदार करंट लगा। करंट इतना तेज था कि युवक इम्तियाज अली की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो सब सकते में आ गए। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word