December 23, 2024

छुरीकला में 15 दिन से गंदे पानी की हो रही सप्लाई

कोरबा। पीएचई कोरबा की ओर से जल आवर्धन योजना के तहत डांडपारा दर्री के रिटर्न केनाल से छुरी नगर पंचायत को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन पिछले 15 दिन से घरों में गंदा व बदबूदार पानी पहुंच रहा है। बरसात के मौसम में गंदे पानी से कई प्रकार की बीमारी एवं महामारी फैलने की संभावना है।
दर्री डांडपारा से छुरी तक जो राइजिंग लाइन बिछाया गया है, उसमें कई जगह लीकेज है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ठीक से पानी फिल्टर नहीं हो रहा है। प्लांट के अंदर पूरी गंदगी पसरी हुई है। पीएचई विभाग की बरती जा रही लापरवाही से छुरी की जनता त्रस्त है। लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है एवं लोग बीमार पड़ रहे हैं। जनता में रोष व्याप्त है। पीएचई विभाग ने आनन फानन में आधी अधूरी तैयारी के साथ इस योजना का शुभ आरंभ किया था। जब से इस योजना से पेयजल आपूर्ति की जा रही है तब से लेकर आज तक प्रतिदिन समस्या बनी रहती है। जनता तक सही समय में साफ सुथरा पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस संबंध में नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अशोक देवांगन, पार्षद राकेश प्रताप सिंह एवं शेषबन गोस्वामी ने कलेक्टर कोरबा से लिखित में इसकी शिकायत की है तथा समस्या से विस्तार पूर्वक अवगत कराया है। जल्द पेयजल आपूर्ति में सुधार की मांग की है। कलेक्टर ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता पूर्वक लिया है और समस्या का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

Spread the word