December 25, 2024

CORONA UPDATE : प्रदेश में देर रात मिले 142 नए मरीज..आज कुल संख्या पहुँची 1287, कोरबा में मिले 6 संक्रमित

रायपुर 25 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार प्रदेश में देर रात कोरोना के 142 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही आज नए मरीजों की कुल संख्या 1287 हो गई है जो एक नया रिकॉर्ड है। आज 308 मरीज डिस्चार्ज हुए है व दुर्भाग्यवश 15 लोगों की मौत हो गई है।

कोरबा जिले में आज कुल 6 संक्रमित सामने आये हैं। श्यांग निवासी 04 वर्षीय बालक और 30 वर्षीय युवती, पोड़ीबहार कोरबा की 27 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है।
रविशंकर शुक्ल नगर से 01, जयप्रकाश कॉलोनी एसइसीएल और गोकुल नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक पॉजिटिव मिला है। सभी को कोरबा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी। इन सभी की संपर्क हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें

Spread the word