December 23, 2024

मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

0 रायपुर में कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध, कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हुए शामिल
कोरबा।
रायपुर में कांग्रेस मौन सत्याग्रह कर रही है। मोदी सरनेम केस में राहत नहीं मिलने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस विरोध जता रही है। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने हल्ला बोल दिया है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी संसद में जनहित के सवालों को लेकर सबसे अधिक मुखर रहे। अडानी-मोदी के रिश्तों के बारे में जवाब देने में असमर्थ सरकार ने राहुल गांधी को फंसाने का षड्यंत्र रचा और घबरा कर उनके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उनकी सांसद की सदस्यता रद्द कर दी। मौन सत्याग्रह में कोरबा से महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, दुष्यंत शर्मा, प्रदीप पुरायणे सहित कई कांग्रेस नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Spread the word