December 23, 2024

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश

0 16 जुलाई को होगी चयन परीक्षा
कोरबा।
प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में कक्षा 11वीं की रिक्त सीटों पर लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे चयन परीक्षा आयोजित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभ्यर्थियों के फॉर्म स्वीकृत हुए हैं वे ऑनलाइन https://eklavya.cg.nic/PRSMS/admit-card-login-Prayas वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही जिन विद्यार्थियों के फॉर्म अस्वीकृत हुए हैं, वे उक्त वेबसाइट की सहायता से अपने फॉर्म के अस्वीकृति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या होने अथवा प्रवेश पत्र प्राप्त न कर पाने की स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्र से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Spread the word