December 23, 2024

शिवलिंग, पार्वती और नंदी बैल की मूर्ति को किया खंडित

0 तांबे के सांप, लोटा और घंटी की चोरी, लोगों में आक्रोश
कोरबा।
सावन मास में असामाजिक तत्वों की हरकत से लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर का ताला तोड़कर आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया है। चोरों ने शिवलिंग के साथ यहां स्थापित पार्वती और नंदी बैल की मूर्ति को खंडित किया है। साथ ही मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। घटना की हर कोई निंदा कर रहा है।

सिटी कोतवाली अंतर्गत रेलवे स्टेशन कोरबा के सामने स्थित शिव मंदिर में बीती रात्रि शिवलिंग, पार्वती और नंदी बैल की मूर्ति को खंडित कर तांबे के नाग सांप, लोटा व घंटी को भी चोरी कर ली गई है। सावन का महीने होने के कारण सुबह स्थानीय लोगों पूजा करने गए तो शिव मंदिर का ताला टूटा हुआ था और मंदिर के अंदर भगवान शिवलिंग तांबे के नाग सांप, लोटा, घंटी गायब थी। मामले की जानकारी होने के पश्चात थाने में इसकी सूचना दी गई। मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने तथा मूर्ति को खंडित को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सोशल मीडिया में भी लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। स्टेशन के सामने एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है जो कि सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी खामी को दर्शाता है। ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो रेलवे प्रशासन कई सवालों के घेरे में होगा।
0 बड़ी संख्या में लोग पहुंचे सिटी कोतवाली
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सिटी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई व तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने बताया कि इस कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ महज चोरी का मामला ही नहीं, बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का केस भी दर्ज होना चाहिए। उन्होंने पुलिस से इस संबंध में मांग की है। घटना के बाद सिटी कोतवाली में गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही। घटना की हर कोई निंदा कर रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हो पाती है।

Spread the word