December 25, 2024

बिग ब्रेकिंग: डॉक्टर और स्टाफ से मारपीट मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 26 अगस्त। नवजीवन नर्सिंग होम में मारपीट मामले का मुख्य आरोपी विजेंद्र जायसवाल आज गिरफ्तार कर लिया गया।
याद रहे कि नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर बंछोर ने दर्री रोड निवासी एक महिला की प्रसूति के दौरान बच्चे की मौत हो जाने पर महिला के परिजनों द्वारा मारपीट किए जाने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। 17 अगस्त कि इस घटना को लेकर पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी विजेंद्र जायसवाल को आज गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
याद रहे कि इस घटना पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर चिकित्सकों की संस्था आईएएम ने आज बुधवार 26 अगस्त को नगर की समस्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को बंद करने की घोषणा कर रखी है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब आई एम के अगले कदम पर नागरिकों की निगाह टिकी हुई है। इसके बाद भी वह चिकित्सा सुविधाएं बन्द रखते हैं या अपना निर्णय वापस लेते हैं?

Spread the word