December 25, 2024

बिलासपुर से भोपाल हवाई सेवा शुरू होने पर सांसद अरुण साव ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, दी क्षेत्र वासियों को बधाई

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली 26 अगस्त। सांसद अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार ने क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करते हुए बिलासपुर हवाई अड्डा चकरभाठा से हवाई सेवा का मार्ग प्रशस्त किया है। पहली हवाई सेवा बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर संचालन हेतु भारत सरकार की कंपनी एलायन्स एयर को आवंटित किया गया है। इससे बिलासपुर का तेजी से आर्थिक विकास होगा। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की जनता को तीव्र परिवहन के साधन उपलब्ध होंगे। श्री साव ने कहा कि राज्य सरकार जैसे-जैसे हवाई अड्डे का विकास करेगी क्षेत्र के लोगों को हवाई सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं नागर विमानन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को आभार जताया है। साथ ही क्षेत्रवासियों को बधाई दी है।

Spread the word