November 7, 2024

24 जुलाई को एनटीपीसी के भू-विस्थापित करेंगे तालाबंदी

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन के खिलाफ भू-विस्थापितों की 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल के 81 दिन होने के बाद भी किसी प्रकार का नौकरी, मुआवजा, क्षतिपूर्ति राशि प्रदान नहीं किये जाने पर 24 जुलाई से एनटीपीसी में ताला लगाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्राम चारपारा के 6 भू-विस्थापित परिवार के सदस्य राजन कुमार पटेल, गणेश कुमार केवट, घसियाराम केवट, सुरज कुमार केवट, रामायण प्रसाद केवट व अन्य ने बताया कि उनके स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि को एनटीपीसी कोरबा ने सन् 1978-79 में अधिग्रहण किया था कि भू-विस्थापित को अधिग्रहित भूमि के एवज में नौकरी व मुआवजा प्रदान किया जावेगा। जैसे-जैसे ही प्लांट का विस्तार होगा भू-विस्थापितों को उनके योग्यतानुसार एनटीपीसी में नौकरी प्रदान की जाएगी, लेकिन प्रबंधन अपना वादा नहीं निभाया, जिसे लेकर आंदोलनरत भू-विस्थापितों ने अब तालाबंदी की चेतावनी दी है।

Spread the word