December 23, 2024

दो छात्राओं से अश्लील हरकत, ढेलवाडीह में तनाव का माहौल

कोरबा। कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह निकट अभयपुर में रहने वाली 2 लड़कियां जो कक्षा 6वीं व 7वीं की छात्रा हैं, हर दिन की तरह आज भी पढ़ने के लिए गांव से लगभग 1 से डेढ़ किलोमीटर दूर ढेलवाडीह स्कूल गई हुई थीं। दोनों छुट्टी के बाद काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो चिंतित परिजन तलाश के लिए स्कूल की तरफ रवाना हुए। इस बीच ग्रामीणों को जंगल में कुछ हरकत नजर आई। वहां पहुंचे तो गांव का ही सोनू इन दोनों छात्राओं के साथ अश्लील वीडियो बना रहा था। ग्रामीणों को देखते ही वह भागने लगा जिसे दौड़कर पकड़ लिया गया। बताया गया कि सोनू इन दोनों बच्चियों को बहला-फुसला कर उनके स्कूल से ले आया और बीच रास्ते में जंगल में ले गया। सोनू जेंजरा चौक के पास एक दुकान संचालित करता है। इस घटना को लेकर ग्राम ढेलवाडीह में पीड़ित बच्चियों के परिजनों एवं ग्रामवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सोनू के घर के सामने घेराव कर दिया। बवाल मचने की सूचना पर कटघोरा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई। दोनों पीड़ित छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण एवं बयान दर्ज करने की कार्रवाई की गई। पूरे मामले को लेकर ग्राम ढेलवाडीह में तनाव का माहौल निर्मित है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लगातार नजर रखे हुए हैं।

Spread the word