December 24, 2024

अब सब विधायकों की होगी कोरोना जांच: विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने लिया निर्णय

रायपुर 26 अगस्त। विधानसभा में आज सभी विधायकों का कोराना टेस्ट कराया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई शुरू होने के पहले सभी विधायकों के लिए ये व्यवस्था की है। हालांकि विधानसभा सत्र के पहले भी ये प्रावधान किया गया था कि सभी विधायकों की कोरोना टेस्ट करायी जाये, लेकिन विधायकों ने जांच से इंकार कर दिया था। परन्तु कल मंगलवार को विधानसभा में मौजूद एक IAS अफसर के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब फिर से विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना जांच के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने प्रश्नकाल शुरू होने से पहले आसंदी से कहा कि- सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि उनके लिए कोरोना जांच की व्यवस्था कक्ष क्रमांक-3 में की गयी है, सदस्य अपनी सुविधा के अनुसार कोरोना जांच करा सकते हैं, पत्रकारों के लिए कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की ऑडिटोरियम में व्यवस्था की गयी है, जो सदस्य मीडिया को अपनी बाइट देना चाहते हैं, वो जा सकते हैं।”

Spread the word